सरस्वती पूजा
------------------------------
माँ सरस्वती, विद्यादायिनि,
किसी तरह डिग्री दिलवा दे
पर पढ़ने से साफ बचा ले
हर वसंतपंचमी दिवस पर
पूजन अर्चन किया करूंगा
डीजे के उद्दाम लयों पर
बेसुध नर्तन किया करूंगा
मूर्ति विसर्जन करके तेरी
जी भर दारू पिया करूंगा ।
कर दे थोड़ी कृपा, शारदे
किसी तरह डिग्री दिलवा दे
आजीवन गुणगान करूंगा ।