शुक्रवार, 10 मई 2024

इबारत

 किसी बच्चे ने स्लेट पर

किसी सवाल का हल बनाया

मास्टर को दिखाया

हल ग़लत हो या सही

स्लेट साफ जरूर होगी

हल हर हालत में मिटेंगे।

मैं काली स्लेट पर 

उजली खड़िया से लिखे

उसी हल की इबारत हूं।

स्लेट को साफ कर दो

अगले सवाल का हल लिखने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें