शनिवार, 11 अगस्त 2018

कलम बड़ी या तलवार


टीचर ने लड़के से पूछा कलम बड़ी है या तलवार
उत्तर देना, और बताना अपने उत्तर का आधार|
लड़का हँसता खड़ा हो गया, बोला, करते आप मज़ाक
जब तलवार निकलती है तो मोल कलम का मिट्टी, ख़ाक|
कलम एक या पाँच, जेब में डरती, करती है आराम
तब तलवार दुश्मनों का क्षण भर में करती काम तमाम|
बिरना बना हुआ है हीरो छुरी-कटारी के बल पर
बीए, एमए करके क्या  लखना के घर पर है छप्पर?
कट्टे की ताक़त पर गुंडे संसद में  भर  जाते हैं
कवि, लिख कविता और लेख, फुटपाथों पर म जाते है|
कलम रिफिल माँगती, किन्तु लेखक की हालत ख़स्ता है
रिफिल बड़ी महँगी आती है, उससे लोहू सस्ता है|
पढ़े-लिखे हैं आप, किन्तु टीचर हैं बिरना के बल पर
लखना कूट रहा है क़िस्मत विना जॉब के बैठा घर|
बाजू का है ज़ोर बड़ा, तलवार बड़ी होती है, सर
क़लम माँगती भीख, भटकती सुबह-शाम दरवाजों पर|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें